Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत आज हरिद्वार जनपद से की गई, जहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उप जिलाधिकारी सहित करीब 25 विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि “जन-जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत जनपद की 46 न्याय पंचायतों में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। आज तीन स्थानों पर शिविर लगाए गए हैं, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता रही। शिविरों में इंटरनेट व प्रिंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। यह कार्यक्रम 30 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।