Haridwar: पंचायती निरंजनी अखाड़े का भव्य महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह

Haridwar: धर्मनगरी हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा निरंजनी के तत्वावधान में महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह का भव्य आयोजन किया गया, इस ऐतिहासिक अवसर पर वैदिक रीति-रिवाजों के साथ स्वामी आदित्यानंद गिरी को पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया।

कार्यक्रम में देश-विदेश से आए संत-महात्मा, कई अखाड़ों के प्रतिनिधि, विद्वान आचार्य और बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालु उपस्थित रहे। अखाड़ा परंपरा के अनुसार चादर विधि के तहत सभी संतों ने स्वामी आदित्यानंद गिरी को चादर ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद पुष्प वर्षा और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनका पट्टाभिषेक संपन्न हुआ।

बता दें की अखाड़ा परंपरा में महामंडलेश्वर पद को त्याग, तपस्या, साधना और गुरु कृपा का सर्वोच्च प्रतीक माना जाता है। यह पद केवल सम्मान नहीं बल्कि धर्म रक्षा, समाज मार्गदर्शन और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार का दायित्व भी सौंपता है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि आदित्यानंद गिरि जैसे युवा और दिव्य संत का महामंडलेश्वर पद पर आसीन होना संत समाज और हिंदू समाज को नई दिशा देगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगली धर्म संसद जापान में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अखाड़े का एक शिष्टमंडल शीघ्र जापान जाएगा।

अन्य संतों ने भी इस अवसर को गुरु-शिष्य परंपरा का जीवंत उदाहरण बताते हुए इसे सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ समारोह आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से सराबोर नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *