Haridwar: आगामी कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर हरिद्वार की कुंभ मेलाधिकारी सोनिका ने कहा कि इस बार प्रशासन का प्रमुख ध्यान स्थायी प्रकृति के कार्यों को पूरा करने पर है, ताकि मेले के बाद भी उनका लाभ स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को मिलता रहे।मेलाधिकारी ने बताया कि मेले के लिए मूलभूत अवसंरचना को मजबूत करने पर तेज़ी से काम चल रहा है,
जिसमें निम्नलिखित कार्य शामिल हैं घाटों का निर्माण व सुधार सड़कों का विकास नए पुलों का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जायेंगे।मेलाधिकारी सोनिका ने जानकारी दी कि इन स्थायी कार्यों के लिए अब तक 15 से 16 कार्यों के लिए सरकारी आदेश जारी किए जा चुके हैं, और इतने ही अन्य कार्यों को जल्द ही मंज़ूरी मिलने की प्रक्रिया में हैं।
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेने की योजना बनाई है। मेलाधिकारी ने बताया की”पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। साथ ही, एआई-आधारित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके इन कैमरों की 24×7 मॉनिटरिंग की जाएगी।”इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और यातायात जाम की स्थिति पर नज़र रखना और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
मेलाधिकारी सोनिका ने विश्वास जताया कि हाल के बड़े पर्वों और स्नानों में भारी भीड़ को देखते हुए, आगामी कुंभ में भी श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी मात्रा में बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसी अनुमान के आधार पर अपनी व्यवस्थाओं को पुख्ता कर रहा है।कुछ अन्य निर्माण कार्यों के संबंध में निर्णय प्रक्रिया में है, जिसकी घोषणा जल्द ही उचित निर्देश मिलने के बाद की जाएगी।