Haridwar: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज हरिद्वार में सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सी. सी. आर. सभागार हरिद्वार में प्रेस वार्ता की। सांसद रावत ने कहा कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा “MY Bharat” के माध्यम से प्रारंभ किया गया विकसित भारत पदयात्रा अभियान युवाओं को राष्ट्र गौरव, सामाजिक उत्तरदायित्व और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ने का ऐतिहासिक प्रयास है।
सांसद रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ यह अभियान युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की भावना से ओत-प्रोत करने का माध्यम बनेगा। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को समर्पित है, जिनकी एकता, कर्तव्य भावना और राष्ट्रनिष्ठा आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
एक भारत, आत्मनिर्भर भारत का संदेश
सांसद रावत ने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है — जो युवाओं में सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना को जागृत करेगा। सरदार पटेल के आदर्शों के अनुरूप ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।