Haridwar : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने कावड़ यात्रा में कर रहे शिवभक्त कांवड़ियों का विशेष तरह से स्वागत किया। जिसके कुछ देर बाद उन्होंने वृक्षारोपण किया और यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया।
हरिद्वार में कावड़ यात्रा चल रही है और बड़ी संख्या पर शिवभक्त यहां जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। तो आज मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने हरिद्वार के ओम घाट पर शिवभक्त काँवड़ियों का स्वागत किया और कांवड़ियों के पैर धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और कई भाजपा नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। इसके बाद उन्होंने ओम घाट पर आयोजित भजन संध्या में भी शिरकत की।
Haridwar : 
सीएम धामी ने कहा कि- “आज हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा हेतु पधारे शिवभक्तों का पाद-प्रक्षालन कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर सुरक्षित एवं सुगम कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। देवभूमि उत्तराखण्ड में इस वर्ष भी पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारी संख्या में कांवड़ यात्रियों का आगमन होगा, जिनके भव्य स्वागत हेतु हम पूर्ण रूप से तैयार हैं।”