Haldwani: रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में 02 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। रेलवे के दावे के अनुसार उसकी जमीन पर हजारों मकान बन गए हैं। कई साल पहले रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली थी लेकिन मामला न्यायालय में चला गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने मौके पर जाकर सुरक्षा की दृष्टि से तैयारियां परखीं, इसके साथ ही पुलिस ने खुफिया तंत्र भी सक्रिय कर दिया है।
बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में दो दिसंबर को सुनवाई होनी है। इसके चलते कानून व्यवस्था बनाने के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बहुउद्देशीय भवन में बैठक की। इसमें डीएम ललित मोहन रयाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े। रेलवे के अधिकारियों के साथ ही आरपीएफ व रेलवे की अन्य विंग से भी चर्चा हुईं।
एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं एसपी सिटी जगदीश सिंह द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, साथ ही पुलिस अधिकारी और सीओ बैठक की और रेलवे स्टेशन पर भारी पोस्ट तैनात किया गया।