Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाली भावना रावल की भगवान कृष्ण के लिए भक्ति अनूठी है। लड्डू गोपाल यानी भगवान कृष्ण के बाल रूप से उनका जुड़ाव बचपन से ही देखने को मिला। अब उन्होंने अपनी भक्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
भावना ने भगवान कृष्ण से ‘विवाह’ कर उनकी सेवा में अपना जीवन समर्पित करने का फैसला लिया। भावना के भाइयों ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन से खास तौर पर लाई गई भगवान कृष्ण की प्रतिमा के साथ पहुंची बारात का स्वागत कुमाऊंनी परंपरा के मुताबिक किया।
बाद में हल्द्वानी के पंचेश्वर मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह हुआ, विवाह समारोह के बाद खास भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
गोपाल भट्ट, अध्यक्ष, पंचेश्वर मंदिर समिति “ये हमारे मंदिर में सेविका थीं भावना रावल जी, विगत कई वर्षों से लगभग 25-30 सालों से यहां पर सेवा करती थी और इनके माता-पिता एक्सपायर होने की वजह से विवाह नहीं हो पाया था तो इनके मन में काफी दिनों से था कि मैं भगवान कृष्ण से शादी करूं। इन्होंने हमारे बीच में बात रखी कि बहुत अच्छी बात है तो आज का दिन तय हुआ इसके लिए हमने वृंदावन जाकर हम लोगों ने मूर्ति लेकर आए और आज विधि विधान से इनका विवाह करवाया।”