Haldwani: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से है जहां आज कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत रुद्रपुर पहुंचे, प्राधिकरण व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की ओर विकास को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि जो पुराना मास्टर प्लान है जो प्रस्तावित ही उस पर चर्चा की गई, जिसमें जो किच्छा क्षेत्र है बड़ी तेजी के साथ डेवलप हो रहा है। जिसमें एक नया बाईपास है शहर में रुद्रपुर बाईपास जिसमें काफी काम हो भी चुका है उसको लेकर चर्चा की गई है दूसरा जो 1872 आवासों का जो प्लान है उसमें कुछ खर्चे ऐसे है जो हमे तत्काल करने है जिसमे शलटर फंड के माध्यम से उसको व्यय करने के निर्देश हुए है।
इसके साथ ही खटीमा क्षेत्र में कुछ स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी उसका रख-रखाव नगरपालिका करे और शहर रुद्रपुर में जो गांधी पार्क है उसमें निर्णय लिया गया है। जिसमें एक बड़ी पार्किंग बेसमेंट में हो ताकि पार्क का नेचर वैसा ही रहे ओर नीचे 400 से 500 गाड़ी पार्क हो जाये जिसकी अनुमति के लिए हम भेज रहे हैं और यंहा पर एक सॉलिड वेस प्लाट नगर निगम चला रही है।
जिसमें से कुछ धन राशि चाहिए थी शेट्स बनाने के लिए सेल्टर बनाने के लिए जिसमें निर्णय लिए गए है कि प्राधिकरण व्यय करेगा ओर विशेष निर्देश ये दिए गए हैं कि यंहा जो कॉलोनी है जिसमें छोटे-छोटे भाग को जिनको प्राधिकरण फंड करना चाहेगा जिसको छोटे बच्चे आम जनता यूज़ करेंगे और सभी को लाभ होगा.