GST: बायोमेट्रिक के जरिए जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करने वाला उत्तराखंड देश का चौथा राज्य बन गया है, जबकि उत्तर भारत का पहला राज्य बना है।
आज जीएसटी सेंटर में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बायोमेट्रिक जीएसटी रजिस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया है इस मौके पर उत्तराखंड जीएसटी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि यह बड़ी खुशी की बात है कि उत्तर भारत का उत्तराखंड पहला राज्य बना है जहां पर बायोमेट्रिक के जरिए जीएसटी का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है।
जबकि देश में उत्तराखंड चौथ राज्य बना है उनका कहना है कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सुविधाओं को लगातार विस्तार रूप दिया जा रहा है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
कुछ ऐसे मामले जिसमें बायोमेट्रिक जरूरी है फर्जी रजिस्ट्रेशन रोकने के लिए बायोमेट्रिक जरूरी किया गया है। इसके केंद्र का शुभारंभ किया है इसे आसानी से जीएसटी का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा ।