बाबा भोलेनाथ के परम भक्त गायक हंसराज रघुवंशी नए साल के अवसर पर अपनी गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी के साथ शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे। उन्होंने बताया कि नववर्ष के साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन है, वो इस मौके पर बाबा केदारनाथ की भूमि पर आना चाहते थे ओर इस शुभ अवसर को यहीं पर मनाना चाहते थे। इसी को देखते हुए नववर्ष पर वह अपने करीबी मित्र के साथ त्रियुगीनारायण मन्दिर पहुंचे, मन्दिर में उन्होंने पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने त्रियुगीनारायण मन्दिर की अखण्ड ज्योति को अतभुत बताया.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.