आखिर लंबी जद्दोजहद के बाद टिहरी के देवप्रयाग के निवासियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द देवप्रयाग बाजार स्थित पुराने पुल की जगह अब वहां के लोग नए पुल से आवाजाही कर सकेंगे. इसके लिए श्रीनगर लोक निर्माण विभाग ने 6 करोड़ 67 लाख रुपए की पुल की डीपीआर बना दी है. नया बनने वाला स्टील गार्डर पुल होगा, जिसकी कुल लंबाई 84 मीटर होगी. जल्द विभाग को बजट अवमुक्त होने के बाद इस पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.