Dehradun: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीतकर फिर से हैट्रिक बनाने की कवायद में जुटी बीजेपी चुनावी मोर्चे पर कोई भी कोरी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि अब लोकसभा चुनाव की नजदीकियों के साथ भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी उत्तराखंड में अपनी सक्रियता और तेज कर दी है।
उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने ताबड़तोड़ बैठकें ले रहे हैं और बीजेपी के पांच मुख्य अभियानों व कार्यक्रमों की समीक्षा भी की हैं। भाजपा आगामी दिनों में लाभार्थी सम्मेलनों व संपर्क अभियान के जरिए हर लाभार्थी तक पहुंचने की कवायद में जुटने जा रही है, मार्च के महीने में बड़े स्तर पर बीजेपी लाभार्थी संपर्क अभियान चलाएगी, पार्टी के हर नेता व कार्यकर्ता को 25-25 लाभार्थियों तक पहुंचना है और उनसे मिस्ड कॉल करवानी है।
बता दे कि आगामी 28 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आ रहे हैं, वह कुमाऊं के हल्द्वानी में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उसके बाद हरिद्वार में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति और क्लस्टर प्रभारी की बैठक लेंगे। लोकसभा चुनाव के मध्येनजर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने महिला मोर्चा को भी कार्यक्रम दिए हैं।
इसके साथ ही 4 मार्च को महिला मोर्चा मैराथन दौड़ करेगी और इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मातृशक्ति के लिए किए गए कार्यों के प्रति उनका सम्मान रहेगा, 5 मार्च को भाजपा महिला मोर्चा पदयात्रा करेगी और 6 मार्च को महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ बातचीत की जाएगी।