Dehradun: देहरादून में कल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है, इसके लिए राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के जरिए राज्य में रोजगार बढ़ाने वाले उद्योगों पर फोकस किया जा रहा है। उन उद्यमियों के साथ एमओयू में प्राथमिकता दी जा रही है जो युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दे सकें। वही मुख्यमंत्री ने एफआरआई में आठ और नौ नवंबर को आयोजित हो रहे इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा भी लिया।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल में की जा रही तैयारियों को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से जुड़े जितने भी काम हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा, सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से हो रहा है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के लिए यह बड़ी समिट है, राज्य में अधिक से अधिक निवेश हो और इससे युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हों यह सरकार का मुख्य ध्येय है और इसी को ध्यान में रखकर सभी एमओयू किए जा रहे हैं।