Dehradun: देहरादून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट आमजन की जहां जरूरत है, इनकी वजह से जिले में जाम की समस्याएं देखने को मिलती है। ऐसे में जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए कवायद तेज की गई है।
इसी कड़ी में जल्द दून में ‘विक्रम’ के रूट पर बदलाव हो सकता है। इसके लिए rto देहरादून ने मुख्य शहर यानी घंटाघर और परेड ग्राउंड क्षेत्र में विक्रम-टेंपो वाहनों के संचालन पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की है।
rto देहरादून ने एसएसपी को पत्र को लिखा है। इस पत्र में उन्होंने घंटाघर और परेड ग्राउंड क्षेत्र में जाम की समस्या को मुद्दा बनाया है। मामले में उन्होंने कहा है कि विक्रम के अनियमित और अनियंत्रित संचालन की वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।
उन्होने कहा कि विक्रम का परमिट शहर के केंद्र से 25 किमी परिधि के लिए होता है, लेकिन ये वाहन चुनिंदा रूटों पर चल रहे हैं, जिससे जाम की समस्या बढ़ रही है। घंटाघर और परेड ग्राउंड क्षेत्र में विक्रम का संचालन बंद करने की जरूरत है।