Dehradun: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित दसवीं अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल पहुंचे, जहाँ उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियो और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की सचिवालय परिवार द्वारा यह एक अच्छी पहल है की हम अपनी दैनिक दिनचर्या के अलावा अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं रखने के लिए इस प्रकार के खेल में भागीदारी करें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा की आज उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार भी खेलों को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।कहा की स्वस्थ्य रहने के लिए निरोगी काया का होना अतिआवश्यक है और खेल ही एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके जरिये हमारा तन-मन स्वस्थ्य रहता है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को सशक्त बनाने और उत्तराखंड को ‘खेल भूमि’ के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। आधुनिक खेल अवसंरचना, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।