Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सालाना राष्ट्रीय डॉग शो आयोजित किया गया, पुलिस लाइंस रेस कोर्स में विशाल ग्रेट डेन से लेकर नन्हे चिहुआहुआ तक कुत्ते देखने को मिले। ये शो दून वैली केनेल क्लब ने आयोजित किया था।
दो दिन चले शो में देश भर से कुत्ता प्रेमी और प्रजनक शामिल हुए। शो में देसी-विदेशी नस्लों के करीब ढाई सौ कुत्ते थे।
आयोजक का कहना है कि “आज हमारे पास ये 70-71वां डॉग शो हो रहा है हमारा। हमारी दून वैली केनेल क्लब 1984 से पंजीकृत संस्था है और हम लोग हर साल ऑल ब्रीड डॉग शो करवाते हैं। इस बार के शो में मुख्य आकर्षण रहा हमारे पास तीन मेन जो इंडियन ब्रीड होती है ना बाकी तो सारी विदेशी नस्लें हैं। इस बार जो तीन नस्लें हैं, रामपुर ग्रेहाउंड, कारवां हाउंड और राजापल्लयम। ये तीन मुख्य नस्लें जो हैं तीन ब्रीड हैं जो इस बार शो में प्रतिभागी लेने तमिलानाडु से लेने यहां आई है। मुख्य आकर्षण इस साल 200 से 250 कुत्तों डॉग्स के प्रजेटेंशन है।”
प्रतिभागियों ने गर्व के साथ अपने कुत्ते दिखाए। उनकी खासियत, गुणों और सारे काम सामने लाए गए, जिनके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया था।
ये कार्यक्रम जिम्मेदार प्रजनन, कुत्तों की सेहत और स्वदेशी कुत्तों के संरक्षण को समर्पित था। दो दिन चला डॉग शो समाप्त हो गया है।