Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सेलाकुई के दौरे पर पहुंचे , जहाँ उन्होंने उत्तराखंड के एरोमा (Aroma) सेक्टर को नई दिशा देने वाले महत्वपूर्ण और कार्यक्रमों का अनावरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने सगंध पौधा केंद्र, सेलाकुई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान ‘उत्तराखंड महक क्रांति नीति 2026-36’ को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। इस नीति को राज्य में सुगंधित और औषधीय पौधों की खेती और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक अहम पहल माना जा रहा है।
इसके साथ मुख्यमंत्री ने राज्य के एरोमा उद्योग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए पाँच नए सेटेलाइट सेंटरों और एक उन्नत ए एम एस (C-14) प्रयोगशाला का शिलान्यास भी किया।साथ ही विकासनगर के भाऊवाला में बनकर तैयार हुए सेटेलाइट सेंटर का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री ने अपने कर-कमलों से डिजीटल माध्यम से किया। राज्य में सुगंध के क्षेत्र में निवेश और विस्तार को बढ़ावा देते हुए, कैम्पा और डाबर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ एरोमा सेक्टर में एम ओ यू (MoU) भी साइन किए गए।