Dehradun: 10वां देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इन जगहों पर होगा आयोजन

Dehradun: उत्तराखंड का सर्वाधिक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय आयोजन 10वां देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस वर्ष 7 नवंबर से 9 नवंबर 25 तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष महोत्सव का आयोजन पीवीआर सेंट्रियो मॉल और तुलास इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है।

पिछले नौ सफल संस्करणों की तरह इस बार भी फिल्म जगत की अनेक प्रसिद्ध हस्तियाँ, निर्देशक, अभिनेता, गायिका और कलाकार उत्तराखंड की जनता से सीधा संवाद करेंगे। महोत्सव के आयोजक राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ उत्तराखंड टैलेंट हंट और आंगन बाजार प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि टैलेंट हंट प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी — 8 से 15 वर्ष और 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग। प्रतिभागी अपनी कला जैसे नृत्य, अभिनय, कविता, मिमिक्री, गायन आदि में प्रदर्शन करेंगे। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही विजेताओं को फिल्म महोत्सव के आगामी प्रोजेक्टों में भाग लेने का अवसर भी दिया जाएगा।

राजेश शर्मा ने कहा, “यह उत्तराखंड के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और वरिष्ठ कलाकारों से संवाद करने का एक सुनहरा अवसर है। हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के युवा कलाकारों को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करना है।” उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों से देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रहा है। इस मंच से कई युवा निर्देशक और निर्माता आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।

महोत्सव के प्रथम दिन एक विशेष पहल के रूप में नेत्रहीन दर्शकों के लिए फिल्म ‘Jaane Bhi Do Yaaro’ की स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। यह आयोजन समावेशिता और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा। महोत्सव को अब तक देश के प्रमुख फिल्मकारों और कलाकारों से निरंतर सराहना प्राप्त होती रही है। बता दें कि देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए Entry Free होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *