Dehradun: उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया है। ऐसे में गुस्साए बेरोजगार युवाओं ने सचिवालय कूच किया। युवाओं का सवाल है आखिर पेपर बाहर कैसे आया, गुस्साए युवाओं ने सड़कें जाम कर दी।
दरअसल यूकेएसएसएससी की परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुई। लेकिन बेरोजगार संघ का दावा है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आंधे घंटे बाद ही 11:35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया। इस पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर लीक हुआ है।