Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर मालदेवता क्षेत्र में एक खतरनाक लापरवाही सामने आई है, भारी बारिश के चलते उफान पर चल रही सॉन्ग नदी में कुछ युवकों ने नशे की मस्ती में अपनी थार गाड़ी उतार दी,
जिसका नतीजा इतना भयंकर निकला कि नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए पूरी गाड़ी को अपने साथ बहा ले गई।
बताया जा रहा है कि कुछ युवक पिकनिक मनाने के इरादे से मालदेवता पहुंचे थे, लेकिन पिकनिक मस्ती में कब बदली और मस्ती मूर्खता में, उन्हें खुद भी अंदाज़ा नहीं रहा।
शराब के नशे में चूर युवकों ने स्टंटबाजी के चक्कर में थार गाड़ी को सॉन्ग नदी में उतार दिया, जहां तेज बहाव ने गाड़ी को जकड़ लिया और वह देखते ही देखते बहती चली गई।
मालदेवता में नशे में चूर युवकों की थार गाड़ी को सॉन्ग नदी ने निगला..#Dehradun #maldevta #Songriver #Viralvideo #Thar #Mahindrathar pic.twitter.com/as4tAJegUL
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) July 10, 2025
गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में सवार युवक बाहर निकल गए, वरना यह लापरवाही जानलेवा हादसा भी बन सकती थी। देवभूमि में मस्ती का मतलब ये नहीं कि आपदाओं से खेलने की छूट मिल जाए। ये घटना एक चेतावनी है – प्रकृति के आगे किसी की नहीं चलती।