Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह हादसा देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है, उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में उत्तराखंड सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी पीड़ा में भागीदार है। राज्य सरकार की संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारजनों के साथ है.
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में कई यात्रियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस हृदय विदारक हादसे में दिवंगत यात्रियों, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं क्रू मेंबर्स के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:”