Dehradun: आगामी मानसून सीजन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन के साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां तय समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए है।
इसी क्रम मे देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा परिचाजन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए आपदा कन्ट्रोलरूम की दीवारों को जिले के तहसील, थाना, हॉस्पिटल एवं आवश्यक सेवाओं वाले संस्थानों के जीआईएस मैप से सुस्जित किया जाए।
उन्होंने मानसून काल में तुरंत रिस्पांस के लिए एनएच, लोनिवि, यूपीसीएल, जलसंस्थान के जेई दो टाईम सुबह व शाम एक-2 घंटा आपदा परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहने और अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
डी एम ने बताया की अभी तक प्राप्त 125 विभिन्न शिकायतों में से 122 का निस्तारण कर दिया गया है।
जिलाधिकारि ने सख्त निर्देश दिए कि आपदा कन्ट्रोलरूम में प्रबन्धन व रखरखाव सहित आपदा की घटनाओं पर त्वरित रिस्पांस हो साथ ही निर्देशित किया।
आपदा कन्ट्रोलरूम के सभी लैण्डलाईन नम्बर, मोबाईल नम्बर, दीवारों पर चस्पा रहें। इसके साथ ही आपदा प्रबन्धन के पत्राचार लेटरहेड पर सभी नम्बर अंकित किए जाएं, साथ ही जिले के प्रत्येक भूस्खलन संभावित क्षेत्र के नजदीक जेसीबी की तैनाती करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारीयों को दिए गए।