Dehradun: परिवहन विभाग द्वारा परेड ग्राउंड स्थित दून लाइब्रेरी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की। विधायक खजान दास और विधायक सविता कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
इस मौके पर परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने पर सुश्री विजयश्री जोशी को गुड सेमिरिटन सम्मान (नेक राहवीर) से सम्मानित किया। उन्हें प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और ₹5,000 की नकद राशि प्रदान की गई। वहीं, सड़क सुरक्षा नागरिक सम्मान के तहत यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने पर आशु कुशवाहा और सड़क सुरक्षा मित्र सम्मान के तहत उमेश्वर सिंह रावत को सम्मानित किया गया।
राज्यसभा सांसद बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर सड़कों और वाहनों के बावजूद सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों से संबंधित साइनबोर्ड लगाए जाने चाहिए। साथ ही, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद जरूर करें।
RTO (प्रवर्तन) डॉ. अनिता चमोला ने सड़क सुरक्षा को लेकर “4ई मॉडल” (इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर साल देश में लगभग 1.50 लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती है, जिनमें अधिकांश युवा होते हैं। उन्होंने गुड सेमिरिटन योजना के तहत मिलने वाले सम्मान और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के बाद शहर में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली निकाली गई, जिसमें दोपहिया, ई-वाहन, ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षण वाहन, ई-ऑटो और प्रदूषण जांच वाहन शामिल थे। रैली घंटाघर से होकर दर्शन लाल चौक, बुद्धा चौक होते हुए परेड ग्राउंड तक पहुंची।