Dehradun: सांसद नरेश बंसल ने हरिपुर कलां विकास कार्यों की समीक्षा की

Dehradun: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने देहरादून स्थित विकास भवन सभागार में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने हरिपुर कलां को सभी विभागीय योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित कर एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने पर बल दिया। सांसद बंसल ने स्वास्थ्य विभाग को ग्राम पंचायत में वेलनेस सेंटर शीघ्र शुरू करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज, हरिपुर कलां में खेल मैदान का समतलीकरण, चारदीवारी निर्माण, प्रार्थना स्थल के लिए टिन शेड और विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सांसद ने यह भी निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा निर्धारित सभी नौ विकास सूचकांकों में ‘ए’ श्रेणी में लाया जाए। ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार करते समय महिला सभा एवं बाल सभा के प्रस्तावों को सम्मिलित किया जाए। बाल सभा का आयोजन प्रत्येक माह और महिला सभा का आयोजन प्रत्येक तीन माह में सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। उनहोंने हरिपुर कलां व जीवनवाला ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधा सुलभ कराने, जनधन खाता, पीएम जीवन ज्योति एवं पीएम सुरक्षा बीमा योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, NRLM समूहों और सहकारिता सोसाइटीज़ के माध्यम से किसानों को ऋण वितरण एवं आयवृद्धि की दिशा में प्रभावी योजनाएं तैयार करने पर बल दिया।

उन्होंने किसानों को कृषि एवं उद्यानिकी में नवीन तकनीक और पॉलीहाउस जैसी योजनाओं के तहत 80% सब्सिडी की जानकारी देकर लाभान्वित करने और महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संवर्धन हेतु प्रयास तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही, महिला उत्पादों के विपणन हेतु स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने और पारंपरिक लोककला के संरक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की बात कही।

सांसद ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करने, पर्यटक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने, और हर घर में सोलर लाइट लगाए जाने हेतु उरेडा एवं विद्युत विभाग को परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी हरेला पर्व के अवसर पर आदर्श ग्रामों में वृहद पौधरोपण अभियान संचालित करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह ने सांसद को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में विभिन्न विभागों के 68 विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 59 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 2 कार्य प्रगति पर हैं, जबकि 7 कार्य बजट की प्रतीक्षा में लंबित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस वर्ष सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *