Dehradun: देहरादून नगर निगम ने डेंगू को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए

Dehradun: उत्तराखंड में डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए देहरादून नगर निगम ने इससे निपटने के लिए कमर कस ली है। उसने गर्मियां शुरू होते ही खास पहल शुरू की है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर फॉगिंग मशीनें और एंटी-लार्वा टैंकर तैनात किए गए हैं।

देहरादून नगर निगम को उम्मीद है कि उनकी कोशिशें रंग लाएंगी और शहर में वायरल संक्रमण फैलने से रोकने में कामयाबी मिलेगी। हर साल इस वक्त डेंगी का फैलना आम बात है। इन दिनों लगातार बढ़ते पारे के साथ आर्द्रता भी बढ़ती है जो डेंगी फैलाने वाले मच्छरों के पनपने में मदद करती है।

मेयर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा, “रोकथाम के लिए नगर निगम ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की शुरुआत की है। हमारी लगभग 103 छोटी फॉगिंग मशीनें हैं 100 वार्डों में। सब जा रही हैं। इसके अलावा चार जो हैं, वो बड़ी फॉगिंग मशीनें हैं। वो भी हमारी लगातार क्षेत्रों में जा रही हैं, जहां पर डेंगू प्रभावित क्षेत्र हैं, उन जगहों पर हम विशेष तौर पर फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा हमारी पांच जो एंटी-लार्वा टैंकर्स हैं, वो भी हमारे यहां से कार्य को निकल चुके हैं। और जिन-जिन जगहों पर हमें लापरवाही मिलती है, वहां-वहां पे हम कड़ी कार्रवाई भी उसके खिलाफ करने जा रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *