Dehradun: भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से लगभग तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है।
देहरादून स्थित भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि भले ही पूरे देश में पारा बढ़ रहा है, लेकिन इलाके में तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक भारत में अप्रैल से जून तक सामान्य से ज्यादा तापमान रहने का अनुमान है और मध्य और पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में ज्यादा लू चल सकती है।
वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने कहा कि “तापमान की बात करें तो विशेषकर जो बढ़ रहा है इस समय। मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो तापमान इस समय काफी बढ़ रहा है, 33 से 35 के आसपास बढ़ रहा है ज्यादातर जगहों पर और सामान्य तौर पर इसकी बात करें तो करीब तीन डिग्री के आस-पास ये सामान्य से ऊपर है, दो से तीन डिग्री आप कह सकते हैं।
हिल्स में अगर आप देखें तो तापमान करीब सामान्य के आस-पास है। एक-आध डिग्री ऊपर-नीचे हैं, इस तरह की स्थिति है, तो अभी मैं कहूंगा कि टेंपरेचर बहत ज्यादा हो, ऐसा नहीं है।”