Dehradun: पांच महीने के मानसून ब्रेक के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट सैलानियों के लिए फिर से खोल दिए गए, इस मौके पर पार्क के मोतीचूर गेट पर खास पूजा की गई।
मानसून के मौसम के दौरान जंगली जानवरों की सुरक्षा और उनके इको-सिस्टम को बनाए रखने के लिए राजाजी समेत देश भर के ज्यादातर नेशनल पार्क हर साल 15 जून को बंद हो जाते हैं।
मानसून के दौरान नेशनल पार्क की ज्यादातर सडकें पानी से लबालब भर जाती हैं साथ ही कई प्रजातियां ब्रीडिंग करती हैं, पार्क बंद होने से जानवरों को अपने मुताबिक माहौल मिलता है जिससे वो शांत रहते हैं।
राजाजी पार्क के वार्डन हरीश नेगी ने बताया कि “आज से राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटक गेट खोल दिए। 15 नवंबर से 15 जून तर पर्यटक गेट खुले रहेंगे। इस बार जो है हमने पर्यटक सीजन को लेकर खास तैयारियां की हैं। हमारे सारे पर्यटक गेटों पर जितने भी हमारे पर्यटक मार्ग हैं उनको बढ़ियां ढंग से रखरखाव किया गया है और जो भी पर्यटन संबंधी जो दिशा-निर्देश हैं सभी जिप्सी चालकों को दिए गए हैं।उनकी इस बार विशेषरूप से ट्रेंनिंग भी करवाई गई है।”