Dehradun: यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली का ड्राफ्ट रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है। पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में सरकार की बनाई नौ सदस्यीय समिति ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दस्तावेज सौंपा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यूसीसी लागू होने के बाद लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं करने पड़ेंगे, क्योंकि यूसीसी के ऑनलाइन पोर्टल और एप के जरिए यूसीसी की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “आज सरकार ये 18 अक्टूबर को ये नियमावली आपके सामने ही हम लोगों को मिल गई। ये दी है उन्होंने सरकार को दे दी और इस नियमावली में मुख्य रूप से चार भाग हैं, इसमें विवाह है, लिव इन रिलेशनशिप, जन्म और मृत्यु पंजीकरण और उत्तराधिकारी संबंधी नियमों की पंजीकरण जो प्रक्रिया हैं वो लिखित है इसमें और जल्द ही हम इसमें मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे और मंत्रिमंडल की बैठक में ये तय करेंगे कि हमारी क्या तिथि होगी और इस एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए हमें हमारे जो अधिकारीगण हैं, कर्मचारीगण हैं उनको ट्रेनिंग की भी आवश्यकता होगी, प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी क्योंकि ये बड़ा काम है और सीधे-सीधे हजारों लोग इस काम को करने का आगे काम करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी ये विधेयक कार्य रूप में आने वाला है। धर्म के आधार पर, वर्ग के आधार पर लोग को बांटे रहे उन लोगों को लगता है कि यह जो एक्ट है बहुत आसानी से सर्वसम्मति से देवभूमि में लागू होने जा रहा है लेकिन फिर मैं कहना चाहता हूं कि हम किसी को टारगेट करने के लिए ये एक्ट नहीं ला रहे हैं।”