Dehradun: नैनीताल के कोस्या कुटौली का नाम बदलकर ‘कैंची धाम’, जोशीमठ का नाम रखा ‘ज्योतिर्मठ’

Dehradun: उत्तराखंड के चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ‘ज्योतिर्मठ’ से जाना जाएगा, जबकि नैनीताल जिले की कोस्या कुटौली तहसील अब श्री कैंची धाम होगी, अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के बाद नामों में बदलाव के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया, जिसे मंजूरी मिल गई है।

जोशीमठ के लोग लंबे समय से जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की मांग कर रहे थे और पिछले साल उन्होंने सीएम धामी के सामने यह मुद्दा उठाया था, ऐसा माना जाता है कि आठवीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य ने यहां आकर तपस्या की थी, जिससे उन्हें ‘दिव्य प्रकाश’ या ‘ज्योति’ प्राप्त हुई थी।

इस स्थान को पहले ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में ये जोशीमठ के नाम से प्रसिद्ध हो गया। जोशीमठ को बद्रीनाथ धाम का प्रवेश द्वार माना जाता है। नैनीताल जिले की कोस्या कुटौली तहसील का नाम बदलकर बाबा नीम करोली महाराज के आश्रम श्री कैंची धाम करने के प्रस्ताव को भी केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

हर बड़ी संख्या में बाबा के भक्त दर्शन के लिए धाम पहुंचते हैं, मानसखंड मंदिरमाला मिशन में कैंची धाम को भी शामिल किया गया है। बता दें कि धामी ने पिछले साल 15 जून को कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर बदलाव की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “यह केंद्र का भी विषय था, इसमें केंद्र सरकार की भी अनुमति लेनी होती है और लंबे समय से वहां के लोगों की भी मांग थी, जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ किया जाए। सभी ने, संत समाज के लोगों ने भी, वहां के लोगों ने भी मुझसे अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री घोषणा में भी सम्मलित किया था, इसलिए मैं एक साल से ज्यादा का भी समय लग गया, इसलिए घोषणा पूरी हुई है, बड़ा ऐतिहासिक वो हमारा स्थान है और भगवान का स्थान है। धार्मिक रूप से हर दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। अब ज्योतिर्मठ उसका नाम होगा ये हम सबके लिए गर्व की बात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *