Dehradun: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून में प्रेसवार्ता की, इस दौरान उन्होने प्रदेश के सभी मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में मिला जनादेश पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार के कामों पर जनता का आशीर्वाद है।
उन्होंने बताया कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा 70 में से कुल 60 विधानसभा में आगे रही है, जो पिछली 47 सीटों के मुकाबले से 13 अधिक है। दो लोकसभा पौड़ी व अल्मोड़ा की सभी 14 विधानसभा में भाजपा आगे रही है।
नैनीताल लोकसभा सीट में भाजपा मात्र 1 विधानसभा में पीछे रही, टिहरी लोकसभा सीट पर 11 विधानसभा में जीत दर्ज की है और एक ही सीट को हारी है साथ ही हरिद्वार में भी 2022 के प्रदर्शन को बेहतर करते हुए भाजपा ने 14 में से 8 विधानसभा सीट पर बढ़त बनाई है।