Dehradun: देहरादून के नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी आत्महत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की जांच हाईकोर्ट के जज को सौंपने की मांग की है।
बता दें 24 मई को देहरादून के नामी बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी, साहनी के पास से मिले सुसाइड नोट में गुप्ता बंधुओं में से एक अजय गुप्ता और उसके बहनोई अनिल गुप्ता का नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।
तो वहीं अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग गुप्ता बंधुओं का नाम सामने आने के बाद मेरा नाम भी उछाल रहे हैं..जो सही नहीं है, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि जो भी आरोपित हो उसे सजा मिल सके। वही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो कहा है बिलकुल सही कहा है इस पूरे मामले की अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए।
उसके साथ ही जिम्मेदार नेता होने के नाते सीएम से मुलाकात भी करनी चाहिए, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा की सरकार की सभी एंजसी काम कर रही है और दोषियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।