विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए फिलहाल अच्छे संकेत हैं। मंगलौर में कांग्रेस की जीत लगभग तय है। बदरीनाथ में भी कांग्रेस आगे चल रही है। 6 राउंड की गिनती के बाद मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन आगे हैं और बीजेपी यहां पूरी तरह रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि बदरीनाथ में 6 राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला की बढ़त 1935 वोट की है। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी पहले राउंड से ही पीछे चल रहे हैं।