ऋषिकेश में IDPL के मीरानगर क्षेत्र में कोबरा प्रजाति के नाग नागिन का जोड़ा दिखाई देने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई जिस घर में नाग नागिन का जोड़ा दिखाई दिया डर की वजह से वह लोग घर से बाहर निकल गए .जहरीले सांपों में से एक नाग नागिन के इस जोड़े के दिखाई देने पर कहीं लोगों ने आस्था को जोड़ लिया तो कहीं लोग नाग नागिन को मारने की बात कहते हुए सुनाई दिए. हालांकि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाग नागिन के जोड़े को पकड़कर घने जंगलों में छोड़ दिया है घटना देर रात की है IDPL क्षेत्र में राजेश कटिहार के घर अचानक 6 फुट लंबे काले रंग के नाग नागिन का जोड़ा दिखाई दिया जैसे ही यह सूचना अगल बगल में लोगों को पता चली लोगों में अफरा-तफरी मच गई वन कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि नाग नागिन का जोड़ा कोबरा प्रजाति का है जो काफी जहरीला है यदि यह इंसान को काट ले तो इंसान की मौत आसानी से हो सकती है बताया कि गर्मी की वजह से शायद नाग नागिन का जोड़ा जंगलों से भटक कर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचा होगा जोड़े को पकड़कर घने जंगल में छोड़ दिया गया है.