Cloud Burst: उत्तरकाशी के धराली गांव दोपहर बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई, बाढ़ ने निचले इलाके में भारी तबाही मचाई, यहां कई होटल और घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं।
आपदा के बाद धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जवानों ने कई लोगों को सुरक्षित निकाला है। जानकारी के अनुसार अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता हैं।
डीएम प्रशांत आर्य ने बताया की धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख-
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना-
धराली में अतिवृष्टि और बादल फटने से उत्पन्न आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर हो रहा है। जिला प्रशासन, सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। आपदा कंट्रोल रूप से भी हालात पर निरंतर निगरानी की जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम से की बात-
हेल्पलाइन नंबर जारी-
– 01374222126 – 222722
– 9456556431