Chhath Puja: सीएम धामी ने सूर्य भगवान को अर्घ्य किया अर्पित, छठ महापर्व की दी शुभकामनाएं

Chhath Puja: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते वर्षों की तरह इस साल भी अपने गृह क्षेत्र खटीमा में पूर्वांचल सेवा समिति के द्वारा मनाया जाने वाले छठ महापर्व में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छठ घाट में पहुंचकर जहां डूबते हुए सूर्य को अर्ध दे छठ मैया की पूजा अर्चना की।

पूर्वांचल समाज की वर्ती महिलाओं सहित छठ महोत्सव में पहुंचे सर्व समाज को लोक पर्व छठ की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने भगवान सूर्य एवं छठ मैया से इस लोक पर्व में सभी की सुख समृद्धि की कामना की। पूर्वांचल समाज के महापर्व छठ पर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने परिवार सहित छठ घाट में पहुंच डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया।

इसके साथ ही छठी मैया की पूजा अर्चना कर संतान प्राप्ति बच्चों व पति की दीर्घायु सुख समृद्धि कल्याण की कामना की।पारंपरिक वेशभूषा में छठ घाट में उतर कर सूर्य भगवान को आस्था व उल्लास पूर्वक अर्ध्य दिया गया।वही पूर्वांचल समाज के अलावा सर्व समाज ने महापर्व छठ में पहुंच आस्था के संगम में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की। आस्था का यह महापर्व पूर्वांचल समाज की महिलाए 36 घंटे के निर्जला व्रत रख डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य दें इस व्रत का समापन करती है।खटीमा में संजय रेलवे पार्क,मेलाघाट 22पुल,नौसर, दिया सहित विभिन्न स्थानों में पूर्वांचल समाज द्वारा इस पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की छठ महापर्व सामाजिक समरसता का लोक महापर्व है। धार्मिक आस्था प्रकृति पर आधारित इस पर्व पर महिलाए बहने निर्जला व्रत रख इस पर्व को बेहद आस्था धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से मनाती है। सर्व समाज की प्रदेश भर में छठ महापर्व में सहभागिता रहती है। वह भगवान सूर्य एवं छठ मैया से सभी को सुख वैभव के साथ अपना आशीर्वाद देने की कामना करते है।इसके साथ ही सीएम धामी ने बिहार चुनाव के बारे में बोलते हुए कहा देश भर में होने वाले चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी आस्था व्यक्त कर रही है।

इसके साथ ही बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार को चुन डबल इंजन की सरकार को चुनने जा रही है।उन्होंने स्वयं बिहार दौरे के दौरान वहा की जनता में एनडीए के प्रति उस रुझान को देखा है।सीएम धामी के अनुसार निश्चित ही बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है।वही इसके अलावा उत्तराखंड में पर्यटकों की लगातार बढ़ोतरी पर सीएम धामी ने खुशी का इजहार किया। वही शीत कालीन यात्रा में धार्मिक पर्यटन में देश भर के पर्यटकों के रुझान को देखते हुए आगे अन्य धार्मिक व अन्य पर्यटन यात्राओं को बड़ाने यात्रा सुविधाओ सहित पर्यटकों की सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान दिए जाने की सीएम धामी ने बात कही।ताकि उत्तराखंड में पर्यटन नई ऊंचाइयों पर पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *