जोशीमठ: बदरीनाथ धाम में आयोजित माता मूर्ति मेला धूमधाम से मनाया गया। कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब हजारो की तादाद में श्रद्धालु माता मूर्ति के दर्शन के लिए पहुंचे,बदरीनाथ मंदिर में प्रात कालीन पूजा के बाद 10 बजे प्रात: श्री बदरीविशाल की गद्दी एवं उद्धव जी की डोली गाजे-बाजे के साथ मंदिर से माता मूर्ति की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान भक्तो में काफी उत्साह दिखाई दिया, क्योंकि करोना काल के दौरान माता मूर्ति महिला सूक्ष्म रूप से संपन्न हुआ था माता मूर्ति पहुंचे भक्तों ने माता मूर्ति के दर्शन किए माणा गांव की महिलाओं के द्वारा हरियाली से भगवान का स्वागत किया जिसे बाद में भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।