Chamoli: चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने को लेकर चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पिछले अनुभवों, मौजूदा व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ ही यात्रा सिस्टम को सशक्त बनाने हेतु सुझाव लिए गए। जिलाधिकारी ने NHIDCL और बीआरओ को निर्देशित किया कि कमेडा से लेकर बद्रीनाथ तक सड़क किनारे सभी अतिक्रमण हटाए जाए, सड़क किनारे पडे मलबे को साफ करें।
गोपेश्वर से चमोली तक एनएच पर नालियों को ठीक करते हुए जाली लगाकर सड़क चौडी की जाए। नंदप्रयाग-कोठियासैंण वैकल्पिक मार्ग को चौडा बनाया जाए, हाईवे पर स्लाइड जोन पर सुरक्षात्मक कार्याे की डीपीआर तैयार कर टेंडर और कार्य शुरू व पूर्ण होने की रिपोर्ट दें। सड़क, पेयजल, विद्युत एवं यात्रा से जुड़े सभी विभाग यात्रा रूट पर सेक्टर वाइज मशीन, ऑपरेटर और विभागीय कार्मिकों की तैनाती कर उनके नाम, नंबर की सूचना कंट्रोल रूम और पुलिस विभाग को दें।
बद्रीनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों और यात्रा मार्ग पर पेयजल, विद्युत, शौचालय और पार्किंग की समुचित व्यवस्थाएं की जाए। यात्रा से पहले ट्रैफिक मैनेजमेंट, नए पार्किंग स्थल का चयन, आवास और सड़कों पर यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ किया जाए। यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण व मरम्मत कार्यो को यात्रा से पहले पूरा करते हुए सुगम चारधाम यात्रा संचालन के लिए समर्पित सिस्टम तैयार किया जाए।