Chamoli: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी पहुंचे सवाड गांव ,17 वें अमर शहीद मेले का किया शुभारंभ

Chamoli:  गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने देवाल के सवाड गांव पहुँचकर 17 वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ किया, सांसद बलूनी ने सैन्य स्मृति स्थल पहुंचकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर अमर शहीद मेले का शुभारंभ किया। वहीं अमर शहीद मेले के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने गढ़वाल सांसद का स्वागत करते हुए अमर शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने के साथ ही सवाड गांव को गोद लेने और सवाड में केंद्रीय विद्यालय के संचालन की मांग करते हुए मांगपत्र सांसद बलूनी को सौंपा।

वहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि सवाड वीरों की भूमि है और यहां के वीर सैनिकों ने जिस तरह से प्रथम विश्व युद्ध से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना पराक्रम दिखाया है, वो सराहनीय है सांसद बलूनी ने सवाड की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सवाड की समस्या अब अनिल बलूनी की समस्या है उन्होंने कहा कि सवाड में जल्द से जल्द केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू किया जाएगा साथ ही सवाड में संग्रहालय के विस्तार के लिए सांसद बलूनी ने 10 लाख रुपये की घोषणा की वहीं थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने मेले के आयोजन के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की।

बता दें कि वीर भूमि से जाने जाने वाले सवाड गांव से 22 सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध मे भाग लिया था जिनमे से दो सैनिक प्रथम विश्व युद्ध मे शगीद हुए थे ,वहीं द्वितीय विश्वयुद्ध में 38 पेशावर कांड में 14 स्वतंत्रता संग्राम में 17,भारत बांग्लादेश युद्ध मे 28 ऑपरेशन ब्लू स्टार में 15 सैनिकों ने भाग लिया वहीं सवाड गांव में 85 पूर्व सैनिक और 43 वीर नारियां सवाड के इतिहास को गौरवपूर्ण बनाती हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *