देहरादून: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. उत्तराखंड सरकार ने लोक सेवा आयोग ने साल 2023 के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित तारीखों का कार्यक्रम जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कैलेंडर आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर भी अपलोड किया गया है। पहली परीक्षा राजस्व उपनिरीक्षक के लिए आठ जनवरी को आयोजित की जाएगी।
8 जनवरी 2023 को पटवारी तो 22 जनवरी को फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तराखंड सरकार के राजस्व विभाग के अंतर्गत रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर यानी पटवारी/लेखपाल परीक्षा 2022 का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया जाएगा. इसी प्रकार वन विभाग में भर्ती के लिए फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 का आयोजन 22 जनवरी 2023 को प्रस्तावित की गई है.
UKPCS प्रारंभिक परीक्षा की डेट भी हुई अनाउंस
वहीं उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को किया जाएगा, जबकि उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ सफाई निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा 2023 व कर व राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा.