उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देहरादन जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी के तबादले किए गए हैं। शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए आर राजेश कुमार को देहरादून जिला अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया है। जिसके बाद अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक और पीएसी की जिम्मेदारी दी गई। वहीं दलीप सिंह कुंवर को देहरादून एसएसपी की कमान सौंपा गई है।
