रिपोर्ट – लक्ष्मण सिंह नेगी
मदमहेश्वर घाटी की न्याय पंचायत मनसूना के गैड़ बष्टी निवासी बलवीर राणा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए है.उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद बष्टी तोक में लगभग 10 नाली भूमि में पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, मौन पालन और साग सब्जी के उत्पादन व्यवसाय को अपना कर स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनने की शानदार पहल की है.उन्होंने जंगलों में लावारिस भटक रही गाय को सहारा दिया. वही आज ये गाय उनके जीवन यापन का सहारा बनी हुई है. भविष्य में बलवीर राणा का सपना बष्टी गाँव को होम स्टे की तर्ज पर विकसित करने तथा बष्टी – देवरिया ताल दो किमी पैदल ट्रैक को विकसित कर स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है। वर्तमान समय में बलवीर राणा प्रति वर्ष मत्स्य पालन से 3 लाख, सब्जी उत्पादन से 1 लाख तथा पशुपालन से भी 1 लाख रुपये की शुद्ध आय अर्जित कर रहे है! उनसे प्रेरणा लेकर बष्टी तोक के चार परिवारों ने भी बागवानी के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है।