नमिता बिष्ट
बागेश्वर जिले के अभिषेक दफौटी का उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। अभिषेक बल्लेबाज होने के साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। उन्होंने अपने चयन का श्रेय बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल और क्रिकेट एकेडमी देहरादून को दिया है। वहीं उनके चयन पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं अभिषेक
बता दें कि बीसीसीआइ के अंडर-19 बालक वर्ग (वनडे फार्मेट) के लिए अभिषेक का चयन स्टैंडबाइ खिलाड़ी के रूप में हुआ था। इसके बाद कूच बिहार टूर्नामेंट के लिए हुए पांच ट्रायल मैचों में पांच अर्द्धशतक लगा कर उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी ठोकी। अब अभिषेक को कर्नाटक के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। अभिषेक मध्यक्रम क्रम के बल्लेबाज के साथ साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते है।
भारतीय सेना में हैं पिता
भारतीय सेना में तैनात मोहन सिंह दफौटी के पुत्र अभिषेक एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। वह देहरादून की क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। 18 साल के अभिषेक ने बताया कि वह आठ साल से घर से दूर रह कर अभ्यास कर रहे हैं। अपने से छोटे बच्चों को कोचिंग भी देते हैं। कारपेट मैचों में अंपायरिंग भी करते हैं। इसी से वह अपनी कोचिंग का खर्चा निकालते हैं।
नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सचिन को मिला सिल्वर
वहीं गुवाहाटी में चल रही नेशनल जूनियरएथलेटिक्स चैंपियनशिप में चंपावत के सचिन सिंह बोहरा ने अंडर 20 बालक वर्ग में 10 किलोमीटर रेस वाकिंग में 43:39.47 सेकंड के समय के साथ दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
पुणे में प्रशिक्षण ले रहे सचिन बोहरा
बता दें कि उत्तराखंड एथलेटिक्स ने इस बार 59 एथलीट्स के साथ अब तक का सबसे बड़ा दल इस प्रतियोगिता में भेजा है। वहीं उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि सचिन सिंह बोहरा आजकल एएसआई पुणे में बसंत बहादुर राणा से प्रशिक्षण ले रहे हैं और जब वह देहरादून में होते हैं तो स्पोर्ट्स कॉलेज के कोच लोकेश कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
लॉकडाउन में सीखी वाक रेस की बारीकियां
सचिव केजेएस कलसी बताते हैं कि जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था तब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, रायपुर के ग्राउंड में सचिन बोहरा ने लोकेश कुमार से वाक रेस की बारीकियां सीखीं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!