Bageshwar: दो दिवसीय दौरे पर बागेश्वर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत

Bageshwar:  कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें, किसी भी कार्य के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कलेक्ट्रेट में 251.14 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है।

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि इस साल प्रदेश के 12 लाख विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश का कोई भी विद्यालय फर्नीचर विहीन नहीं रहेगा। इस साल बच्चों को मुफ्त में कापियां भी वितरित की जा रही है। कहा कि भारत दर्शन योजना के तहत हर ब्लाक स्तर से छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र जो 70 फीसदी अंक प्राप्त कर रहे है उन्हें प्रतिमाह छात्रवृति दी जा रही है, स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनपद के जिला चिकित्सालय के साथ ही स्वास्थ केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए, शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने 108 सेवाओं को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए और रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए 108 वाहन को बढ़ाया गया है। मंत्री ने खोली में बन रहे जिला चिकित्सालय की जानकारी लेते हुए भूमि हस्तांतरण सहित अन्य कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कपकोट सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *