उधमसिंह नगर। रुद्रपुर में एक विवाह समारोह के दौरान हंगामा हो गया। इस दौरान शादी की पार्टी में डीजे बंद करने को लेकर गांव के ही कुछ युवकों ने मारपीट कर उतपात मचा दिया। युवकों ने दूल्हे के भाई समेत परिजनों से मारपीट कर दी। जिसके बाद दूल्हे के भाई ने पांच युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, रुद्रपुर बागवाला दानपुर गांव में शादी की पार्टी में डीजे पर महिलाएं डांस कर रही थी। इस दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने महिलाओं से छेड़छाड़ की तो देख दूल्हे के भाई ने डीजे बंद करवा दिया। इस पर उन युवकों ने उसे पीट दिया। इसके बाद बीच बचाव कर लोगों ने मामला शांत कराया और उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी युवक कुछ और साथियों को लेकर घर में घुस गया और खूब उत्पाद मचाया। आरोप है कि लाठी-डंडे और असलहा लेकर घुसे युवकों ने दूल्हे के सगे और चचेरे भाई को जमकर पीट दिया। इस दौरान उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसएसआइ कमाल खान का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.