Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जंगल की आग बुझाने के लिए नैनीताल और भीमताल झीलों से पानी लिया गया, इंडियन एयरफोर्स के एमई 17 हेलीकॉप्टर और बांस की बाल्टी की मदद से झील से पानी लिया गया।
इससे पहले उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सिविल सोयम वन प्रभाग के अंतर्गत बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में आग बुझाने के दौरान चार वनकर्मियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिनसर रेंज के वन ‘बीट’ अधिकारी त्रिलोक सिंह मेहता, ‘फायर वॉचर’ करण आर्य, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी के जवान पूरन सिंह और दिहाड़ी मजदूर दीवान राम के रूप में हुई है।
पिछले महीने, अल्मोड़ा जिले में एक राल फैक्ट्री में जंगल में आग लग गई थी और आग बुझाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई थी, गर्म और शुष्क मौसम की वजह से उत्तराखंड में फिर से जंगल में आग भड़कने लगी है। उत्तराखंड फोरेस्ट फायर बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सात घटनाएं हुईं, जिनमें 4.50 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।