ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में बड़े-बड़े आश्रम के संचालकों द्वारा गंगा किनारे बने घाटों पर रेलिंग लगाकर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने जेसीबी की मदद से गंगा घाटों के किनारे लगे रैलिंग को धवस्त किया। जिसके बाद यहां पर पार्किंग और शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
गंगा घाटों के अलावा पार्किंग क्षेत्र में भी लगातार अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे भारी भीड़ के चलते लोग अपने वाहन सड़कों पर ही खड़े कर रहे हैं। जिससे यात्रियों और पर्यटकों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर, चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में ऋषिकेश, राम झूला, लक्ष्मण झूला स्वर्ग में भारी मात्रा में लोग घूमने के लिए आते हैं। और अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इसी को देखते हुए स्वर्गाश्रम नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल ,सभासद नवीन राणा, जितेंद्र धाकड़ सहित तमाम नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आज स्वर्गाश्रम क्षेत्र से आश्रमों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटा दिया गया है। अब इन खाली जगह पर स्वर्गाश्रम नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र में आने वाले दोपहिया वाहनों को खड़ा किया जाएगा और पैदल ही आगे यात्रियों को जाने दिया जाएगा ।इससे एक तो जाम की समस्या से निजात मिलेगी और दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।