29 नवंबर को पटेल नगर थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर आ रही छात्रा के ऊपर दो युवकों ने हवाई फायरिंग की थी.इस मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया है. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी और छात्रा का आपस में 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 5 महीने पहले दोनों के बीच विवाद हो गया था जिस कारण छात्रा आरोपी युवक से बात नहीं कर रही थी. आरोपी ने कई बार छात्रा से मिलकर बात करनी चाही लेकिन वो नहीं मानी..इस बीच छात्रा कई युवकों से बात करने लगी. इसी वजह से तैश में आकर युवक और छात्रा का झगड़ा होने लगा तो युवक अपनी पिस्तौल निकाल ली और झगड़े में ही पिस्तौल का ट्रिगर दब कर हवाई फायर हो गया हालांकि इसमें छात्रा को कहीं चोट नहीं लगी .जिंसमे पूरे मामले में पुलिस ने 32 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जांच कर और पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए से मिलान करते हुए आरोपी अक्षय कुमार को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया.
Thank you for your shening. I am worried that I lack creative ideas. It is your enticle that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?