देहरादून। उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दूसरे दिन सड़क हादसों औसतन एक व्यक्ति की मौत हो रही है। देहरादून के विकासनगर में हादसा हो गया। यहा साहिया के पास शादी समारोह से लौट रहे युवक का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
साहिया पुलिस चौकी प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि बीते देर रात थाना कालसी पुलिस को सूचना मिली कि साहिया के पास शादी समारोह से लौट रहे गाड़ी से एक लड़का शौच के लिए उतरा था, जिसका अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर तत्काल साहिया पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू किया, लेकिन गंभीर चोटें आने के चलते युवक की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की शिनाख्त देव चौहान (22) पुत्र अनिल चौहान निवासी सीना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश रूप में हुई है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया है, मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.