Winter: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, संगम नगरी प्रयागराज में हाड़ कंपा देने वाली पछुआ हवाओं की वजह से तापमान तेजी से गिर गया है। सुबह इतनी ज्यादा ठंडी होती है कि लोगों को रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो रहा है। जबकि शाम के वक्त ठंड और बढ़ जाती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “हम लोग सुबह 4:30-5:00 बजे जाते थे गर्मी में, अब छह बज गए हैं निकले हैं तो ठंड है, गलन बढ़ गई है इसलिए गाड़ी से नहीं जाकर के यहां बैठे हुए हैं।
ठंड में दिहाड़ी मज़दूरों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। वो खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, कुछ लोगों की शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से उनके लिए किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए।
वाराणसी में भी ठंड काफी ज्यादा है, लेकिन स्थानीय लोग बताते हैं कि जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के आने में अभी कुछ दिन बाकी है।
हालांकि, सैलानियों और आम लोगों से गुलजार रहने वाले शहर के घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लेकिन स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी सैलानियों का आना भी शुरू हो जाएगा।
अस्सी घाट के बटुक महाराज ने बताया कि “हल्की-फुल्की गलन बढ़ी है, ज्यादा कोई खास ठंड भी नहीं है और पर्यटक भी इस समय बहुत कम आ रहे हैं। ठंड जो बढ़ेगी तो पर्यटक भी आएंगे, कोहरा पड़ेगा थोड़ा, मौसम सुहावना और होगा। अभी ठंड की थोड़ी कमी है। वातावरण एकदम सही है, गंगा किनारे।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से अपील है कि वो पहले से ही इंतजाम करें। उधर, राजधानी लखनऊ में सुबह के वक्त धुंध छाने लगी है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार से पांच दिन और ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ेगी।