Varanasi: आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए शनिवार को वाराणसी में गंगा आरती में देश भर के क्रिकेट फैंस जमा हुए।
एक क्रिकेट फैन आनंद गायकवाड़ ने कहा, “हम गंगा मां से प्रार्थना करते हैं कि भारत कल विश्व चैंपियन बने।”
मंदिर के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने कहा, “आज तक, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम का टीम वर्क बहुत अच्छा है। हम भगवान शिव और गंगा मां से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें प्रसिद्धि प्रदान करें।”
रविवार को अहमदाबाद में भारत और पांच बार के वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला है। इस दौरान अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
मंदिर कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि “आज की गंगा आरती जो है, वो कल के विजय के लिए हम लोगों ने यहां की है। 501 दीयों से शुभकामना दी गई है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया का कल मैच है। और इसमें 140 करोड़ देश वासियों की भी आशाएं लगी हुई हैं। तो विजय होना तय है और निश्चित है।”